सोनिया गांधी ने सुषमा स्वराज को बताया ड्रामेबाज
नई दिल्ली: कंग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ड्रामेबाज बता दिया। कल लोकसभा में सुषमा स्वराज ने कहा था कि उन्होंने ललित मोदी की कोई मदद नहीं की। मानवीयता के आधार
नई दिल्ली: कंग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ड्रामेबाज बता दिया। कल लोकसभा में सुषमा स्वराज ने कहा था कि उन्होंने ललित मोदी की कोई मदद नहीं की। मानवीयता के आधार पर ललित मोदी की कैंसर पीड़ित पत्नी की मदद की थी। इस पर सोनिया गांधी ने सुषमा स्वराज पर अबतक का सबसे करारा वार किया। सोनिया ने सिर्फ पांच शब्द बोलेउन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज ड्रामा करने में माहिर हैं।
सोनिया गांधी तो पांच शब्दों में तीखी बात कहकर चली गईं लेकिन उसके बाद राहुल गांधी ने रही सही कसर पूरी कर दी। राहुल गांधी ने उस सवाल का जबाव दिया जो कल सुषमा स्वराज ने सोनिया गांधी से पूछा था कि अगर वो मेरी जगह होतीं तो क्या करतीं। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि सोनिया गांधी वो काम नहीं करतीं जो सुषमा ने किया है। इसका बाद राहुल ने कहा कि सुषमा तो ये बताएं कि लिलत मोदी की मदद करने बदले उन्हें या उनके परिवार को कितना पैसा मिला क्योंकि चोरी का कोई काम बगैर पैसे के तो होता नहीं है।
सोनिया-राहुल पर स्मृति ईरानी का पलटवार-
सोनिया और राहुल का हमला तीखा था इसलिए सरकार के कई मंत्री सुषमा स्वराजा के बचाव में उतरे एचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी ने तो राहुल गांधी के कमेंट को संसद का अपमान बता दिया। स्मृति ईरानी ने कहा कि धूप में पसीना बहाकर एक मुकाम हासिल करने वाली महिला कितनी मेहनत करती है ये गांधी परिवार को पता नहीं है।
इसके बाद रविशंकर प्रसाद ने कहा राहुल गांधी घटिया बातें कर रहे हैं गांधी नेहरू खानदान के शख्स को ऐसी बातें शोभा नहीं देती हैं। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी झूठे आरोप लगाकर राजनीति का स्तर गिरा रहे हैं।
मायावती ने सुषमा के बयान पर सवाल उठाए-
सुषमा स्वराज के बयान से बहुजन समाज पार्टी भी सहमत नहीं है। मायावती ने कहा कि विदेश मंत्री को कानून के हिसाब से काम करना चाहिए न कि मानवीयता के आधार पर। लेकिन समाजवादी पार्टी ने आज सुषमा स्वराज का पक्ष लिया। रामगोपाल यादव ने सोनिया गांधी के बयान पर रिएक्ट करने से तो मना कर दिया लेकिन ये जरूर कहा कि वो सुषमा स्वराज के बयान से सहमत हैं।
स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के संस्कारों पर सवाल उठा दिया। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के खिलाफ कल यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के शर्टलेस प्रदर्शन किया था। इस पर स्मृति ईरानी ने कहा कि क्या राहुल गांधी अपने कार्यकर्ताओं को एक महिला के खिलाफ कपड़े उतारकर प्रदर्शन करने की सीख दे रहे हैं। क्या राहुल गांधी इसी तरह कांग्रेस पार्टी को संस्कार देना चाहते हैं।
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष राजा अमरिंदर बरार ने कहा स्मृति ईरानी को पता नहीं क्यों राहुल गांधी से डर लगता है। इसलिए चाहे कुछ भी हो जाए वो कहती हैं, कि ये राहुल गांधी ने किया है। राजा बरार ने कहा कि स्मृति ईरानी ये भी कह सकती हैं कि गोवा में फैब इंडिया की स्टोर में कैमरे राहुल गांधी ने लगवाए थे।