नई दिल्ली: पत्नी द्वारा घरेलू हिंसा और हत्या की कोशिश के मामले में आरोपी बनाए गए 'आप' विधायक सोमनाथ भारती ने मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा दिखायी जा रही तेजी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले पांच दिनों में उन्होंने दिल्ली पुलिस की ‘सुपरसोनिक रफ्तार’ देखी है और काश वह ऐसी तेजी दिल्ली को अपराध मुक्त बनाने में करती।
भारती ने इस बात से भी इनकार किया कि वह दुनिया से छिप रहे हैं और कहा कि वह केवल (पीएम नरेंद्र मोदी) की पुलिस से बच रहे हैं, क्योंकि उनका इरादा न केवल उन्हें गिरफ्तार करना बल्कि उन्हें ‘प्रताड़ित करना’ भी है।
उन्होंने कहा कि वह मामला बनाने के लिए पुलिस को सारे सबूत देंगे।
मामले को लेकर आज दिल्ली हाईकोर्ट ने शहर की पुलिस को आप नेता के खिलाफ गुरुवार तक कोई भी बलपूर्वक कार्रवाई ना करने को कहा।
Latest India News