A
Hindi News भारत राजनीति जम्मू-कश्मीर में 'अवसरवादी' गठबंधन के कारण सैनिकों का बह रहा है खून: राहुल गांधी

जम्मू-कश्मीर में 'अवसरवादी' गठबंधन के कारण सैनिकों का बह रहा है खून: राहुल गांधी

राहुल ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि वह कोई निर्णय नहीं कर रहे हैं तथा जम्मू कश्मीर में ‘अवसरवादी’ गठबंधन के कारण सैनिकों को अपना खून बहाना पड़ रहा है...

rahul gandhi- India TV Hindi rahul gandhi

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज केन्द्र पर कश्मीर के लिए ‘अस्तित्वहीन’ नीति होने का आरोप लगाया और क्षेत्र में होने वाले रक्तपात के लिए भाजपा-पीडीपी गठबंधन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि वह कोई निर्णय नहीं कर रहे हैं तथा जम्मू कश्मीर में ‘अवसरवादी’ गठबंधन के कारण सैनिकों को अपना खून बहाना पड़ रहा है।

राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पीडीपी कह रही है कि पाकिस्तान से बातचीत करो। भाजपा की रक्षा मंत्री कह रही है कि पाकिस्तान को कीमत चुकानी पड़ेगी। जबकि हमारे सैनिकों को भाजपा-पीडीपी के अवसरवादी गठबंधन और कश्मीर की अस्तित्वहीन नीति के कारण अपना खून बहाना पड़ रहा है। मोदी जी निर्णय नहीं कर रहे हैं।’’

कांग्रेस पहले भी सरकार पर उसकी कश्मीर नीति और सत्तारूढ़ दल भाजपा के पीडीपी के साथ गठबंधन को लेकर उस पर हमला बोलती रही है।

Latest India News