A
Hindi News भारत राजनीति राहुल बोले मैनें किया है ऑर्डिनेंस फैक्टरी का शिलान्यास, स्मृति ईरानी ने कहा शिलान्यास नहीं 'सत्यानाश' किया है

राहुल बोले मैनें किया है ऑर्डिनेंस फैक्टरी का शिलान्यास, स्मृति ईरानी ने कहा शिलान्यास नहीं 'सत्यानाश' किया है

रविवार को अमेठी में एके-203 राइफलों की निर्माण इकाई के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई घोषणाओं पर कांग्रेस अध्यक्ष काफी खफा हैं। सोमवार को एक ट्वीट कर राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया।

Smriti Irani reacts to Rahul Gandhi's Statement - India TV Hindi Smriti Irani reacts to Rahul Gandhi's Statement 

रविवार को अमेठी में एके-203 राइफलों की निर्माण इकाई के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई घोषणाओं पर कांग्रेस अध्‍यक्ष काफी खफा हैं। सोमवार को एक ट्वीट कर राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने ट्वीट में कहा कि, प्रधानमंत्री जी, अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का शिलान्यास 2010 में मैंने खुद किया था। पिछले कई सालों से वहां छोटे हथियारों का उत्पादन चल रहा है। कल आप अमेठी गए और अपनी आदत से मजबूर होकर आपने फिर झूठ बोला। क्या आपको बिल्कुल भी शर्म नहीं आती?

हालांकि राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने पटलवार किया, स्मृति इरानी ने राहुल गांधी के ट्वीट का अपने ट्वीट से जवाब देते हुए कहा 'शिलान्यास नहीं सत्यानाश किया है अमेठी में आपने। झूठ कितने बोले अमेठी से, आज चलो फिर से उनका पर्दाफाश करते हैं।'

रविवार को रायफल यूनिट के उद्घाटन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''कुछ लोग जगह जगह घूमकर भाषण करते रहते हैं- मेड इन उज्जैन, मेड इन जैसलमेर, मेड इन बड़ौदा। लेकिन ये मोदी है... अब यहां बनने वाली राइफल मेड इन अमेठी के नाम से जानी जाएगी। दुनिया की सबसे आधुनिक राइफल एके-203 का अमेठी में निर्माण होगा।'' 

प्रधानमंत्री ने कहा कि एके-203 राइफलों से आतंकियों और नक्सलियों के साथ होने वाली मुठभेड़ों में हमारे सैनिकों को निश्चित रूप से बहुत बढ़त मिलने वाली है। मोदी ने कहा कि हमारी सेना ने साल 2005 में आधुनिक हथियार की अपनी जरुरत को तब की सरकार के सामने रखा था। इसी को देखते हुए अमेठी में इस फैक्ट्री के लिए काम शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि आपके सांसद ने जब 2007 में इसका शिलान्यास किया, तब ये कहा गया था कि साल 2010 से इसमें काम शुरू हो जाएगा लेकिन काम शुरू होना तो दूर, तीन साल में पहले की सरकार ये तय ही नहीं कर पाई कि अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में किस तरह के हथियार बनाए जाएं।

Latest India News