जयपुर। महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस की सरकार बनेगी या नहीं, इसको लेकर असमंजस कि स्थिति अब भी बनी हुई है और इस असमंजस को बढ़ाने वाली एक और खबर आई है। इंडिया टीवी को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान के जयपुर में स्थित जिस होटल में कुछ दिन पहले कांग्रेस पार्टी के विधायकों को ठहराया गया था, अब उसी होटल में शिवसेना के विधायकों के लिए भी कमरे बुक किए गए हैं। हो सकता है विधायकों को टूटने से बचाने के लिए शिवसेना ने जयपुर में उन्हें ठहराने की योजना बनाई हो।
इंडिया टीवी को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर के पास कुंडा के होटल विस्टा में विधायकों के ठहरने का बंदोबस्त किया गया है और 1-2 नहीं बल्कि पूरे 5 दिन के लिए कमरे बुक किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक देर शाम तक विधायकों होटल में पहुंच सकते हैं। कुछ दिन पहले कांग्रेस पार्टी ने भी अपने विधायकों को टूटने से बचाने के लिए इसी होटल में ठहराया था। सूत्रों के मुताबिक विधायकों के लिए सिर्फ कमरे ही बुक नहीं हुए हैं बल्कि जयपुर एयरपोर्ट पर चार्टेड प्लेन उतारने के लिए जगह भी मांगी गई है।
इधर महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बीच बैठक खत्म हो गई है। कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि अगले 2 दिन में स्थिति पूरी तरह से साफ होगी। कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी दिल्ली से जाकर मुंबई पहुंच गए हैं। कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बीच सरकार बनाने को लेकर जब पूरी सहमति बन जाएगी तो अगले दौर में शिवसेना के साथ बात होगी।
Latest India News