A
Hindi News भारत राजनीति मध्यप्रदेश के शहरों को अमेरिका के शहरों से भी ज्यादा अच्छा बना देंगे: शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश के शहरों को अमेरिका के शहरों से भी ज्यादा अच्छा बना देंगे: शिवराज सिंह चौहान

पिछले साल 24 अक्टूबर को चौहान ने मध्यप्रदेश की सड़कों को अमेरिका की सड़कों से बेहतर बताया था। चौहान ने वाशिंगटन डीसी की सड़कों की हालत पर निराशा जताते हुए कहा था, ‘‘जब मैं वाशिंगटन डीसी एयरपोर्ट पर उतरा और सड़क यात्रा की तो मैंने महसूस किया कि मध्यप्रदेश की सड़कें अमेरिका से अच्छी हैं...

<p>shivraj singh chouhan</p>- India TV Hindi shivraj singh chouhan

सागर (मध्यप्रदेश): मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के शहरों को अमेरिका के शहरों से भी ज्यादा अच्छा बनाएगी। सागर में नगर विकास के राज्य-स्तरीय पर्व को संबोधित करते हुए चौहान ने कल कहा, ‘‘मध्यप्रदेश के शहरों को अमेरिका के शहरों से भी अच्छा बना देंगे।’’

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शहरों को आधुनिक बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। हम शहरों को संवारने का काम लगातार करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी 5 वर्षों में प्रदेश के नगर देश के सबसे स्वच्छ, सुन्दर और उन्नत नगर होंगे। कार्यक्रम में 14,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के नगरीय विकास कार्यों का ई-शिलान्यास और ई-लोकार्पण हुआ।

गौरतलब है कि पिछले साल 24 अक्टूबर को चौहान ने मध्यप्रदेश की सड़कों को अमेरिका की सड़कों से बेहतर बताया था। चौहान ने वाशिंगटन डीसी की सड़कों की हालत पर निराशा जताते हुए कहा था, ‘‘जब मैं वाशिंगटन डीसी एयरपोर्ट पर उतरा और सड़क यात्रा की तो मैंने महसूस किया कि मध्यप्रदेश की सड़कें अमेरिका से अच्छी हैं।’’ इस पर सोशल मीडिया में चौहान की बहुत किरकिरी हुई थी।

Latest India News