A
Hindi News भारत राजनीति भोपाल पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, भाजपा-कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज

भोपाल पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, भाजपा-कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज

आज होली के दिन मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार पर कौन सा रंग चढ़ेगा ये दिन चढ़ने के साथ-साथ ही साफ होता जाएगा। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल पहुंच गए है।

भोपाल पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, भाजपा-कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज- India TV Hindi भोपाल पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, भाजपा-कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज

भोपाल: आज होली के दिन मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार पर कौन सा रंग चढ़ेगा ये दिन चढ़ने के साथ-साथ ही साफ होता जाएगा। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल पहुंच गए है। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जो कुछ चल रहा है वो उनका अंदरूनी मामला है।

वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस दोनों ने ही आज शाम अपने-अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है। राज्य में कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल छाए हुए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन वाले 18 विधायक अभी भी लापता हैं, सभी के फोन बंद हैं। 

वहीं सिंधिया और उनके समर्थकों की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। इन स्थितियों पर भाजपा नजर बनाए हुए है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा दिल्ली से भोपाल पहुंच गए हैं। मिश्रा ने कहा, "कमलनाथ सरकार चलने वाली नहीं है।" वहीं शिवराज चौहान ने विधायक दल की बैठक को सामान्य बताया है।

भाजपा ने शाम सात बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है, वहीं कांग्रेस विधायक दल की बैठक पांच बजे होने वाली है। दोनों ही पार्टियों के विधायक दल की बैठक पर सभी की नजरें बनी हुई हैं।

Latest India News