A
Hindi News भारत राजनीति पूजा-पाठ कर मायावती के पुराने बंगले में रहने गए शिवपाल, अखिलेश के तंज पर दिया ऐसा जवाब

पूजा-पाठ कर मायावती के पुराने बंगले में रहने गए शिवपाल, अखिलेश के तंज पर दिया ऐसा जवाब

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा हाल ही में आवंटित किए गए बंगले में बुधवार सुबह शिवपाल अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और पूजा अनुष्ठान के बाद गृह प्रवेश किया।

<p>Shivpal Yadav moves into Mayawati's old bungalow</p>- India TV Hindi Shivpal Yadav moves into Mayawati's old bungalow

लखनऊ: समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के संस्थापक शिवपाल यादव ने बुधवार को छह, लाल बहादुर शास्त्री मार्ग स्थित अपने नए बंगले में प्रवेश किया। मोर्चा के एक नेता ने बताया, ''पूजा और हवन के बाद शिवपाल ने आज अष्टमी के अवसर पर अपने नए बंगले में प्रवेश किया।''

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा हाल ही में आवंटित किए गए बंगले में बुधवार सुबह शिवपाल अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और पूजा अनुष्ठान के बाद गृह प्रवेश किया। समाजवादी पार्टी से बगावत कर चुके शिवपाल यादव को जो नया बंगला मिला है वहां पहले बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती रहती थीं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह बंगला खाली किया था।

शिवपाल को सरकारी आवास मिलने पर कई लोगों ने सवाल उठाए थे। वहीं उनके भतीजे और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए शिवपाल के समाजवादी सेक्युलर मोर्चे को भाजपा की टीम बी बताया था। शिवपाल ने इस पर कहा कि भाजपा ने उन पर कोई मेहरबानी नहीं की है। उन्होंने कहा कि खुफिया जानकारी के मुताबिक, उन्हें खतरा था और वह 5 बार विधायक रह चुके हैं।

समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के प्रमुख ने कहा कि यह पुरानी व्यवस्था है और उन्हें भी पुरानी व्यवस्था के अनुसार बंगला मिला है। शिवपाल ने बताया ‘'आज हमने घर में प्रवेश कर लिया है। यहां पूजा हो गई है। गुरुवार से यहां पर पार्टी का काम शुरू हो जाएगा।’’

अखिलेश के तंज पर शिवपाल ने कहा कि जो लोग बंगला मिलने पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि यह पुरानी व्यवस्था है। जो लोग ऐसा कह रहे हैं उन्हें भी बहुत बंगले दिए गए हैं। शिवपाल ने आगे कहा ‘‘ उत्तर प्रदेश की जनता का विश्वास बहुत से दलों से उठ गया है इसलिए हमने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाया है। इसी बंगले से हम काम करेंगे और यहीं पर हम लोगों से मिलेंगे।’’

Latest India News