नई दिल्ली। कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डी के शिवकुमार धन शोधन के एक मामले में लगातार दूसरे दिन शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पूछताछ किये जाने के बाद मुख्य विपक्षी पार्टी ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार अर्थव्यवस्था समेत विभिन्न मोर्चों पर अपनी विफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में कहा, ''सरकार द्वारा विपक्षी नेताओं का किया जा रहा निरंतर एवं सुनियोजित उत्पीड़न का मुख्य लक्ष्य भारी विफलताओं से लोगों का ध्यान भटकाना है। पिछले पांच वर्षों में मोदी सरकार अपने राजनीतिक विरोधियों को फर्जी मामलों और राजनीतिक बदले की कार्रवाई के माध्यम से परेशान कर रही है।''
उन्होंने कहा, ''यह सर्वविदित है कि डीके शिवकुमार सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करते आ रहे हैं और जरूरत पड़ने पर उनके समक्ष उपस्थित भी हुए। हम शिवकुमार के खिलाफ़ गैरकानूनी प्रक्रियाओ की निंदा करते हैं।'' सुरजेवाला ने कहा, ''हम यह फिर से दोहराते हैं कि सरकार और उसकी कठपुतली एजेंसियों की तरफ से बदले की करवाई हो रही है। कांग्रेस पार्टी अर्थव्यवस्था और सभी मोर्चों पर सरकार की गलतियों का विरोध करती रहेगी।''
दरअसल, शिवकुमार धन शोधन के एक मामले में लगातार दूसरे दिन शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। अधिकारियों ने कहा कि वह यहां स्थित ईडी मुख्यालय में पेश हुए। अधिकारियों ने कहा कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामले के जांच अधिकारी ने शुक्रवार को 4 घंटे तक उनसे पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया। इससे पहले बेंगलुरु से यहां पहुंचने के बाद शुक्रवार को अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कराते हुए शिवकुमार ने कहा कि वह ईडी की जांच में सहयोग करेंगे।
Latest India News