जालना (महाराष्ट्र): केंद्रीय मंत्री और भारतीय रिपब्लिकन पार्टी (अ) नेता रामदास अठावले ने आज शिवसेना से भाजपा का साथ ना छोड़ने की अपील करते हुए कहा कि इस तरह का कदम उठाने से उसे चुनाव में नुकसान होगा। दलित नेता ने यह भी कहा कि उनकी अपनी पार्टी का भाजपा के साथ गठबंधन अटूट बना हुआ है। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि भाजपा नीत राजग छोड़ने पर शिवसेना को चुनावों में नुकसान होगा।
उन्होंने उत्तर महाराष्ट्र में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अगर शिवसेना भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेगी तो आगामी चुनावों में उसे नुकसान होगा।’’ राज्यसभा सदस्य ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगे और उन्हें दोनों भगवा दलों के बीच गठबंधन जारी रखने को लेकर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के साथ बातचीत करने के लिए राजी करेंगे। शिवसेना और भाजपा दोनों ही केंद्र एवं महाराष्ट्र की सरकारों में सहयोगी हैं। शिवसेना ने इससे पहले घोषणा की कि वह आने वाले सभी चुनाव अकेले लड़ेगी।
पिछले सप्ताह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मुंबई से ठाकरे से मिले थे और बैठक को दोनों दलों के बीच तनाव कम करने की एक कोशिश के रूप में देखा गया। देश में दलितों पर अत्याचार की बढ़ती घटनाओं के बारे में पूछे जाने पर अठावले ने उनके लिए मौजूदा सामाजिक व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इस तरह के मामलों के लिए सरकार जिम्मेदार नहीं है। (भाषा)
Latest India News