A
Hindi News भारत राजनीति राज्यसभा के उपसभापति के चुनाव से गैर हाजिर रह सकता है शिरोमणि अकाली दल

राज्यसभा के उपसभापति के चुनाव से गैर हाजिर रह सकता है शिरोमणि अकाली दल

राज्यसभा में शिअद के तीन सदस्य हैं। उनमें एक नरेश गुजराल भी हैं जिनका नाम इस पद की दौड़ में था।

<p><span class="scayt-misspell-word"...- India TV Hindi शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल

नई दिल्ली: भाजपा का सहयोगी शिरोमणि अकाली दल (शिअद) गुरूवार को राज्यसभा के उपसभापति पद के चुनाव से अनुपस्थित रह सकता है। सूत्रों ने आज यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार यहां शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के निवास पर पार्टी नेताओं की एक बैठक में यह फैसला लिया गया।

राज्यसभा में शिअद के तीन सदस्य हैं। उनमें एक नरेश गुजराल भी हैं जिनका नाम इस पद की दौड़ में था। भाजपा नीत राजग का राज्यसभा में बहुमत नहीं है।

आज राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने सदन में घोषणा की कि नौ अगस्त को 11 बजे चुनाव होगा। वैसे राजग ने कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है लेकिन सूत्रों का कहना है कि पहली बार राज्यसभा पहुंचे हरिवंश राजग की पसंद हो सकते हैं।

Latest India News