पटना: अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा को अब से पटना हवाई अड्डे पर VIP ट्रीटमेंट नहीं मिलेगी। VIP ट्रीटमेंट में उन्हें कई तरह की सुविधाएं दी जाती थी, जिनपर अब रोक लगा दी गई है। पटना के जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे के निदेशक राजेंद्र सिंह लाहौरिया ने कहा कि सिन्हा को अपना वाहन अंदर तक लाने के अलावा सुरक्षा जांच से भी छूट मिल हुई थी। लेकिन, अब उन्हें ये VIP ट्रीटमेंट नहीं मिलेगा।
राजेंद्र सिंह लाहौरिया ने कहा, ‘सिन्हा को एक अवधि के लिए ये सुविधाएं प्राप्त थीं, जो इस साल जून में समाप्त हो गई। उस अवधि को बढ़ाने के लिए कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ।’ बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा बिहार की पटना साहिब सीट से BJP के सांसद हैं। लेकिन, पिछले कुछ समय से लगातार केंद्र की मोदी सरकार और वर्तमान बीजेपी नेतृत्व की कड़ी आलोचना करते रहे हैं।
इससे पहले पिछले साल RJD सुप्रीमो लालू यादव को भी मिली विशेष सुविधा वापस ले ली गई थी। जिसके बाद से लालू यादव आम यात्री की तरह ही यात्रा करने लगे थे। गौरतलब है कि जुलाई 2017 में लालू यादव की VIP सुविधा वापस लिए जाने के बाद आरजेडी ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी।
Latest India News