तिरुवनंतपुरम: शशि थरूर ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पीएम मोदी एपने सिर पर अलग-अलग तरह की पगड़ी पहलनते हैं लेकिन मुस्लिम टोपी पहनने से क्यों बचते हैं? शशि थरूर ने पीएम मोदी से इसका जवाब मांगा है। शशि थरूर ने तिरुवनंतपुरम में चल रहे एक कार्यक्रम में बोला। (लोकसभा में आज पेश होगा SC/ST बिल, BJP ने जारी किया व्हिप )
इस कार्यक्रम में शशि थरूर ने कहा कि, नरेंद्र मोदी को हमेशा अलग-अलग कपड़ों में देखा है लेकिन वह कभी मुस्लिम टोपी नहीं पहनते। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कभी हरे रंग की टोपी क्यों नहीं पहनते हैं। झारखंड के स्वामी अग्निवेश पर हुए हमले की निंदा करते हुए शशि थरूर ने कहा कि, अगर स्वामी विवेकानंद आज जिंदा होते तो वो भी उन गुंडों का निशाना होते जिन्होंने स्वामी अग्निवेश पर हमला किया था।
थरूर ने कहा, 'वो उनके (स्वामी विवेकानंद) चेहरे पर फेंकने के लिए इंजन का तेल लाते और उन्हें गिराकर पीटते क्योंकि स्वामी विवेकानंद भी कहते कि इंसानों का सम्मान करो। वो कहते कि इंसानियत सबसे जरूरी है।'
Latest India News