तिरुवनंतपुरम: सुनंदा पुष्कर मामले में केरल कांग्रेस ने उसके नेता शशि थरुर के विरुद्ध दायर आरोपपत्र को ‘ राजनीति से प्रेरित ’ करार दिया जबकि भाजपा ने सांसद के इस्तीफे की मांग की। इस मामले में केवल थरुर ही आरोपी के तौर पर नामजद किये गये हैं। पुलिस ने 3000 पन्नों के अपने आरोपपत्र में आरोप लगाया है कि थरुर ने अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर के साथ क्रूरता की। पुष्कर 17 जनवरी , 2014 को दिल्ली में एक लक्जरी होटल के एक कमरे में मृत मिली थीं।
केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने कहा , ‘‘ सत्ता का उपयोग कर भाजपा कांग्रेस नेताओं को दबाने और अपमानित करने का प्रयास कर रही है। अब थरुर के विरुद्ध पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। ’’ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एम एम हसन ने कहा , ‘‘ इस मामले में राजनीतिक हस्तक्षेप रहा है क्योंकि थरुर ने कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ परिवार की तीखी आलोचना की। ’’हालांकि भाजपा नेता एम टी रमेश ने मांग की कि थरुर बतौर सांसद इस्तीफा दें।
2014 में हुई थी मौत
कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की जनवरी, 2014 को दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल के कमरे में रहस्यमयी स्थिति में मौत हो गई थी। उस समय शशि थरूर का नाम पाकिस्तान पत्रकार मेहर तरार के साथ जोड़ा जा रहा था। ख़बरे थीं कि मौत से एक दिन पहले ही ट्विटर पर सुनंदा और मेहर तरार के बीच काफी विवाद हुआ था। तब से ये मामला मीडिया में सुर्खियों बना हुआ है।
Latest India News