नई दिल्ली: जेडीयू के बागी सांसद शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता खत्म कर दी गई है। उनके साथ-साथ राज्यसभा सचिवालय ने अली अनवर की भी सदस्यता खत्म कर दी है। यह जानकारी यादव के कार्यालय ने दी।
बता दें कि जेडीयू संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह ने राज्यसभा के सभापति के समक्ष शरद यादव और अली अनवर की सदस्यता खत्म करने को लेकर आवेदन दिया था। इसके बाद उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दोनों नेताओं की सदस्यता समाप्त करने का फैसला लिया। राज्यसभा सचिवालय के अनुसार संविधान की दसवीं अनुसूची के पैरा 2 (1) (a) के अनुसार दोनों नेताओं की सदस्यता रद्द की गई।
गौरतलब है कि जेडीयू ने अगस्त में शरद यादव को राज्यसभा में जेडीयू के नेता के पद से हटा दिया गया था। नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होकर बीजेपी के साथ सरकार बनाने के बाद से ही शरद यादव बागी तेवर अपनाए हुए थे।
Latest India News