A
Hindi News भारत राजनीति सोनिया गांधी से मुलाकात से पहले शरद पवार का बड़ा बयान, सरकार को लेकर बढ़ाया सस्पेंस

सोनिया गांधी से मुलाकात से पहले शरद पवार का बड़ा बयान, सरकार को लेकर बढ़ाया सस्पेंस

शरद पवार ने अपने बयान में कहा ''शिवसेना और भाजपा अलग हैं और हम और कांग्रेस अलग हैं, उनको उनका रास्ता तय करना है और हमें हमारी राजनीति तय करनी है।''

Sharad Pawar Statement before Meeting Sonia Gandhi- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Sharad Pawar Statement before Meeting Sonia Gandhi

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर एक बार फिर से सस्पेंस बढ़ा दिया है। शरद पवार ने सोमवार को ऐसा बयान दिया जिससे महाराष्ट्र में फिर से कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की संयुक्त सरकार को लेकर सस्पेंस बढ़ गया है। शरद पवार ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि शिवसेना और भाजपा से पूछिए की महाराष्ट्र में कैसे सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था।

शरद पवार ने अपने बयान में कहा ''शिवसेना और भाजपा अलग हैं और हम और कांग्रेस अलग हैं, उनको उनका रास्ता तय करना है और हमें हमारी राजनीति तय करनी है।'' इसके बाद जब पत्रकारों ने पूछा कि शिवसेना तो कह रही है कि पवार साहब के साथ मिलकर सरकार बना रहे हैं, इसके जवाब में शरद पवार ने सिर्फ कहा 'अच्छा?'

शदर पवार आज शाम को कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के साथ मुलाकात करेंगे, दोनो की मुलाकात का समय शाम 5 बजे तय किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर दोनो नेताओं के बीच यह मुलाकात होगी। लेकिन मुलाकात से ठीक पहले शरद पवार के बयान ने बड़ा सस्पेंस पैदा कर दिया है। मुलाकात के बाद ही यह साफ हो सकता है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे या नहीं। 

 

Latest India News