मुंबई। शिवसेना नेता संजय राउत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीम शरद पवार को राष्ट्रपति बनाए जाने की वकालत की है। संजय राउत ने कहा है कि 2022 में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के लिए सभी राजनीतिक दलों की तरफ से शरद पवार का नाम राष्ट्रपति पद के लिए रखा जाना चाहिए। शरद पवार की वजह से ही महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने शिवसेना को समर्थन दिया है। संजय राउत ने कहा है कि शरद पवार एक वरिष्ठ राजनेता हैं और 2022 के राष्ट्रपति चुनावों के लिए उनका नाम राष्ट्रपति पद के लिए रखा जाना चाहिए।
संजय राउत ने यह दावा भी किया है कि 2022 में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए किसी एक तरफ पर्यापप्त संख्याबल हो जाएगा। हाल ही में महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार के मंत्रीमंडल विस्तार में शरद पवार की पार्टी के नेताओं को कई मलाईदार मंत्रालय मिले हैं।
Latest India News