A
Hindi News भारत राजनीति कर्नाटक: वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं पर लगाए CM कुमारस्वामी को परेशान करने के आरोप

कर्नाटक: वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं पर लगाए CM कुमारस्वामी को परेशान करने के आरोप

इससे पहले खुद कुमारस्वामी कह चुके हैं कि इस शीर्ष पद पर ‘ प्रसन्न नहीं ’ हैं तथा वह विषकंठ की तरह पीड़ाओं को पी रहे हैं।

<p>मुख्यमंत्री एच डी...- India TV Hindi मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी

बेंगलूरू: कर्नाटक के वरिष्ठ कांग्रेस नेता के बी कोलीवाद ने सोमवार को अपनी पार्टी के कुछ नेताओं पर मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी को परेशान करने का आरोप लगाया। कुमारस्वामी कह चुके हैं कि इस शीर्ष पद पर ‘ प्रसन्न नहीं ’ हैं तथा वह विषकंठ की तरह पीड़ाओं को पी रहे हैं। कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कोलीवाद ने कुमारस्वामी के इस भावनात्मक बयान पर कहा , ‘‘ कुछ ऐसे कांग्रेस नेता हैं जो उन्हें परेशान कर रहे हैं। मैं नामों का खुलासा नहीं करूंगा। जो लोग (कांग्रेस - जदएस) गठबंधन सरकार को पचा नहीं पा रहे हैं और भीतर ही भीतर सुलग रहे हैं , वे कुमारस्वामी को परेशानी में डाल रहे हैं। ’’ 

कुमारस्वामी ने विषकंठ होने की बात गत शनिवार को यहां जदएस कार्यकर्ताओं की बैठक में कही थी। यह पूछे जाने पर कि क्या वह कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के बारे में इंगित कर रहे हैं , कोलीवाद ने कहा कि वह नामों का खुलासा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा , ‘‘ लोगों को जरा सोचने दीजिए कि मैं किसको संदर्भित कर रहा हूं। ’’ कुमारस्वामी ने कहा , ‘‘ मल्लिकार्जुन खड़गे (लोकसभा में कांग्रेस के नेता) और परमेश्वरा (उपमुख्यमंत्री) ने इस सरकार को समर्थन दिया है। लोगों को यह तय करना है कि कौन लोग कुमारस्वामी के लिए परेशानी खड़ी कर रहे हैं। ’’ 

 

Latest India News