जयपुर: कांग्रेस द्वारा राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा से पहले इस पद की होड़ में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के घरों के बाहर सुबह से ही समर्थकों की भीड जुटने के बाद सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
गहलोत के सिविल लाइंस और पायलट के जालूपुरा स्थित निवासों पर सुबह से ही बड़ी संख्या में समर्थकों का जुटना शुरू हो गया था। दोनों नेताओं के समर्थकों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री पद के लिए उनके ही नेता के नाम की घोषणा की जाएगी।
जयपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नितिन बल्लगन ने बताया कि दोनों के निवास स्थानों पर बड़ी संख्या में समर्थकों की भीड को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं।
दोनों के समर्थकों के अलावा संसारचंद्र रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में मौजूद पार्टी सदस्यों को मुख्यमंत्री पद के लिए नाम घोषित किए जाने का बेसब्री से इतंजार है।
Latest India News