A
Hindi News भारत राजनीति #ChunavManch: नितिन पटेल ने कहा, 90% ‘मेड इन इंडिया’ होगी पटेल की प्रतिमा

#ChunavManch: नितिन पटेल ने कहा, 90% ‘मेड इन इंडिया’ होगी पटेल की प्रतिमा

गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने रविवार को साफ किया कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की याद में बनाई जा रही विशाल प्रतिमा ‘90 प्रतिशत मेड इन इंडिया’ होगी...

Gujarat Deputy CM Nitin Patel- India TV Hindi Gujarat Deputy CM Nitin Patel

अहमदाबाद: गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने रविवार को साफ किया कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की याद में बनाई जा रही विशाल प्रतिमा ‘90 प्रतिशत मेड इन इंडिया’ होगी। दिन भर चलने वाले इंडिया टीवी के कॉन्क्लेव ‘चुनाव मंच’ में पटेल ने कहा, ‘सरदार सरोवर बांध के पास स्थापित होने जा रही सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा भारतीय कंपनी लार्सन ऐंड टूब्रो द्वारा बनाई जा रही है। हम चीन से केवल कुछ भागों का आयात कर रहे हैं। प्रतिमा का 90 प्रतिशत हिस्सा भारत में बनाया जा रहा है।’

नितिन पटेल ने कहा, यूपीए सरकार ने अपने 10 वर्ष के शासनकाल में गुजरात के साथ ‘अन्याय’ किया, और नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ही इसका अंत हुआ। उन्होंने कहा, ‘मोदीजी ने शुद्ध देशी घी में निर्मित प्रामाणिक व्यंजनों से गुजरात के लोगों की सेवा की है।’

यह पूछे जाने पर कि क्यों आनंदीबेन पटेल को मुख्यमंत्री पद से हटाया गया, और उन्हें विजय रुपानी की कैबिनेट में उप मुख्यमंत्री बनाया गया, पटेल ने कहा, ‘अमित शाह जी हमारी पार्टी के अध्यक्ष हैं, और यह फैसला पार्लियामेंट्री बोर्ड ने लिया था। मैं 1990 से विधायक हूं, और यह पार्टी पर निर्भर करता है कि वह मुझे क्या जिम्मेदारी सौंपती है। मैं सिर्फ एक छोटा कार्यकर्ता हूं। मेरे लिए उप मुख्यमंत्री बनना एक गर्व का विषय है।’

Latest India News