नई दिल्ली: मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की इन दिनों सियासी गलियारों में खूब चर्चा है। पहले खबर आई थी कि सपना कांग्रेस में शामिल हो गई हैं और लोकसभा चुनाव भी लड़ सकती हैं। हालांकि इस खबर के आने के कुछ ही देर बाद सपना ने खुद साफ कर दिया कि न तो उन्होंने कांग्रेस पार्टी जॉइन की है और न ही अभी प्रचार करने का कोई इरादा है। अब सपना की एक नई तस्वीर सामने आई है जिसमें वह दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी संग नजर आ रही हैं।
यह नई तस्वीर सामने आने के बाद एक बार फिर से सपना चौधरी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस बारे में बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा, 'सपना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए स्पष्ट तौर पर बताया था कि न तो उन्होंने कांग्रेस जॉइन की है, और न ही वह कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगी। फिर कैसे उनकी मुलाकात की पुरानी फोटो को दिखाकर एक पार्टी कह सकती है कि उन्होंने उसे जॉइन कर लिया और उसके लिए प्रचार करेंगी या मथुरा से चुनाव लड़ेंगी। कांग्रेस की तरफ से ऐसी बातें आना दुखद है।'
मनोज तिवारी ने यह भी कहा कि उन्होंने एक कलाकार के रूप में सपना चौधरी से मुलाकात की थी, और पॉलिटिक्स में आने के बाद से वह उनके संपर्क में हैं। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि रविवार को उन्होंने सपना के साथ खाना भी खाया था। तिवारी ने कहा कि सपना से साफ कहा है कि वह आगे कोई भी फैसला लेंगी तो खुद मीडिया को बताएंगी, ऐसे में मैं क्या कह सकता हूं। मनोज तिवारी के इस बयान के बाद सपना के सियासी रुख को लेकर अभी भी असमंजस बना हुआ है।
Latest India News