नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश का सियासी तापमान बढ़ाने के लिए शिवसेना भी खुलकर सामने आ गई है। शिवसेना नेता संजय राउत ने इंडिया टीवी से कहा है कि उनकी पार्टी यूपी में 50 से 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और शिवसेना का यूपी चुनाव में मुद्दा हिंदुत्व होगा। इंडिया टीवी संवाददाता आनंद प्रकाश पांडेय के साथ बातचीत में राउत ने कहा, ''यूपी को लेकर हमारी प्लानिंग हमेशा रहती है, हम चुनाव भी लड़ते हैं। लड़ना भी चाहते है, हमारा संगठन भी वहां काम करता है। इस बार भी चुनाव लड़ेंगे। योगी जी भी हैं हम भी लड़ेंगे लेकिन योगी जी का ठीक चल रहा है, चलने दो।''
उन्होंने कहा, ''50 से 60 सीटों पर हम यूपी में चुनाव लड़ते हैं और इस बार भी इतनी ही सीटों पर लड़ेंगे। हमारा मुद्दा हिंदुत्व है। योगी का भी मुद्दा हिंदुत्व है और वह मजबूत भी है लेकिन हम कोशिश करते रहेंगे लड़ने की।''
राम मंदिर मुद्दे को लेकर शिवसेना नेता ने कहा, ''राम मंदिर का मुद्दा अब राजनीति का मुद्दा नहीं है। ना बीजेपी को लाना चाहिए ना किसी और को लाना चाहिए। अब यूपी को विकास के मुद्दे पर आगे जाना चाहिए और उसके ऊपर आगे जाएंगे।''
Latest India News