A
Hindi News भारत राजनीति समझौता से जुड़े फैसले पर सिब्बल का कटाक्ष, कोई नहीं जानता कि 68 लोगों को किसने मारा

समझौता से जुड़े फैसले पर सिब्बल का कटाक्ष, कोई नहीं जानता कि 68 लोगों को किसने मारा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मामले में आरोपियों को बरी किए जाने के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को तंज कसते हुए कहा कि कोई नहीं जानता कि 68 लोगों की हत्या किसने की।

<p>kapil sibal</p>- India TV Hindi kapil sibal

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मामले में आरोपियों को बरी किए जाने के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को तंज कसते हुए कहा कि कोई नहीं जानता कि 68 लोगों की हत्या किसने की।

सिब्बल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘2007 में समझौता एक्सप्रेस में विस्फोट हुआ। 68 लोग मारे गए, एनआईए ने आठ लोगों को आरोपी बनाया। फैसला कोई नहीं जानता कि 68 लोगों को किसने मारा। हमें अपनी फौजदारी न्याय व्यवस्था पर गर्व करना होगा।’’

गौरतलब है कि एक विशेष अदालत ने समझौता ट्रेन विस्फोट मामले में बुधवार को स्वामी असीमानंद और तीन अन्य को बरी कर दिया। वर्ष 2007 में समझौता ट्रेन विस्फोट मामले में 68 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें ज्यादातर पाकिस्तानी थे।

हरियाणा में पानीपत के निकट 18 फरवरी, 2007 को समझौता एक्सप्रेस में उस समय विस्फोट हुआ था, जब ट्रेन अमृतसर में अटारी की ओर जा रही थी।

Latest India News