नई दिल्ली: हाल ही में एएनआई से बातचीत करते हुए गृह मंत्रालय के पूर्व सचिव आरवीएस मणि ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के उस बयान को झूठा कहा जिसमें उन्होंने कहा था कि जितने भी हिंदू धर्म के आतंकवादी पकड़े गए हैं वे सब के सब संघ के कार्यकर्ता रहे हैं। मणि ने कहा कि, दिग्विजय सिंह ने हिंदू आतंकवाद के खिलाफ झूठी कहानी बताई है।
दिग्विजय सिंह की झूठी कहानी के कारण असली आतंकवादी बच गए। मणि ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि हिंदू आतंकवाद के बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है। आरवीएस मणि ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने हिंदू आतंकवादियों के नाम पर सरकारी संसाधनों का इस्तेमाल करके असली आतंकियों को बचाया है।
गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश में एकता यात्रा पर निकले दिग्विजय सिंह ने झाबुआ में कहा कि महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे भी आरएसएस का हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि यह विचारधारा नफरत फैलाती है, नफरत हिंसा की ओर ले जाती है और हिंसा आतंकवाद की ओर ले जाती है।
Latest India News