A
Hindi News भारत राजनीति मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा- विदेशियों ने राम मंदिर को गिराया, दोबारा मंदिर निर्माण के लिए हर लड़ाई को तैयार

मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा- विदेशियों ने राम मंदिर को गिराया, दोबारा मंदिर निर्माण के लिए हर लड़ाई को तैयार

आरएसएस प्रमुख ने कहा, भारत में मुस्लिम समुदाय ने राम मंदिर नहीं तोड़ा। भारतीय नागरिक ऐसी चीजें नहीं कर सकते...

<p>mohan bhagwat</p>- India TV Hindi mohan bhagwat

मुंबई: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने आज कहा कि यदि अयोध्या में राम मंदिर ‘‘फिर से नहीं बनाया गया’’ तो ‘‘हमारी संस्कृति की जड़ें’’ कट जाएंगी। भागवत ने पालघर जिले के दहानू में विराट हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।

आरएसएस प्रमुख ने कहा, ‘‘भारत में मुस्लिम समुदाय ने राम मंदिर नहीं तोड़ा। भारतीय नागरिक ऐसी चीजें नहीं कर सकते। भारतीयों का मनोबल तोड़ने के लिए विदेशी ताकतों ने मंदिरों को तोड़ा।’’उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन आज हम आजाद हैं। हमें उसे फिर से बनाने का अधिकार है जिसे नष्ट किया गया था, क्योंकि वे सिर्फ मंदिर नहीं थे बल्कि हमारी पहचान के प्रतीक थे।’’

भागवत ने कहा, ‘‘यदि (अयोध्या में) राम मंदिर फिर से नहीं बनाया गया तो हमारी संस्कृति की जड़ें कट जाएंगी। इसमें कोई शक नहीं कि मंदिर वहीं बनाया जाएगा जहां वह पहले था।’’ राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद उच्चतम न्यायालय में है।

आरएसएस प्रमुख ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन्हें देश के कई हिस्सों में हुई हालिया जातिगत हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया। भागवत ने कहा, ‘‘जिनकी दुकानें बंद हो गईं (जो चुनाव में हार गए) वे अब लोगों को जाति के मुद्दों पर लड़ने के लिए उकसा रहे हैं।’’

Latest India News