पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सीनियर नेता रघुवंश प्रसाद ने पार्टी के अंदर होनेवाले संगठन चुनाव को महज दिखावा बताया है। उनका कहना है कि चूंकि नियम है इसलिए चुनाव किया जाता है। पार्टी के उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंह ने गुरुवार को पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, "पार्टी में संगठन चुनाव तो बस दिखाने के लिए होते हैं। नियम है, इस कारण चुनाव किया जाता है।"
भ्रष्टाचार के मामले में घिरे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद से एक ओर जहां केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पूछताछ कर रही है, वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी के सांगठनिक चुनाव पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि संगठन का चुनाव तो दिखावा मात्र है। पार्टी के उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंह ने गुरुवार को पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, "पार्टी में संगठन चुनाव तो बस दिखाने के लिए होते हैं। नियम है, इस कारण चुनाव किया जाता है।" पार्टी में पहले से पद तय होने के प्रश्न पर उन्होंने कहा, "ऑन रिकॉर्ड ऐसे कोई थोड़े बोल देगा, परंतु होता तो यही है।"
उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बुधवार को अपने सरकारी आवास (10, सर्कुलर रोड) पर पार्टी नेताओं और विधायकों बैठक बुलाई थी। इस बैठक में तय किया गया कि संगठन चुनाव की प्रक्रिया अक्टूबर में शुरू होगी और पार्टी अध्यक्ष का चुनाव 20 नवंबर को होगा। संगठन चुनाव की जिम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह को सौंपी गई है। इधर, रघुवंश प्रसाद सिंह के बयान पर जद (यू) के प्रवक्ता राजीव रंजन ने चुटकी लेते हुए कहा कि सिंह ने कोई गलत नहीं कहा है। राजद एक परिवार की पार्टी है। लालू प्रसाद जो भी चाहेंगे, वही होगा।
Latest India News