पटना: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जनता दल (युनाइटेड) में अगर गंठबंधन होता है तो वह बेमेल गठबंधन होगा। दोनों की नीतियां एक-दूसरे से अलग है। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, "उनकी पार्टी किसी भी पार्टी से चुनाव पूर्व समझौता नहीं करेगी। चुनाव के बाद समर्थन लेने-देने की बात स्थितियों पर निर्भर करेगा।"
उन्होंने एक बार फिर कहा कि नीतीश कुमार को छोड़कर उनकी पार्टी किसी से भी समर्थन ले सकती है और दे सकती है। मांझी ने जद (यू) की छवि खराब करने के आरोप को सिरे से नकारते हुए कहा कि उनके मुख्यमंत्रित्व काल में जितने फैसले लिए गए थे वे गरीबों के हक में लिए गए थे।
उन्होंने राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के उस बयान का समर्थन करते हुए कहा कि जद (यू) से राजद का जनाधार बड़ा है।
इसके पूर्व विधान पार्षद महाचंद्र सिंह और राजद के वरिष्ठ नेता रवि भूषण के नेतृत्व में पहुंचे करीब 250 समर्थकों ने हम की सदस्यता ग्रहण की। विधान पार्षद महाचंद्र सिंह ने कहा कि हम की नीतियों में लोगों की आस्था और विश्वास बढ़ा है।
Latest India News