भाजपा से गठबंधन पर JDU में फूट, सांसद ने कहा- मेरा ज़मीर नीतीश के फैसले के ख़िलाफ़
अली अनवर ने कहा कि हम लोग भाजपा से जिन कारणों को लेकर अलग हटे वो सभी कारण आज भी मौजूद है। भाजपा आज भी उन्हीं रास्तों पर चल रही है जिन रास्तों से हमें परहेज था। अली अनवर के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि जेडीयू में कई और लोग खुलकर नीतीश कुमार के विर
