A
Hindi News भारत राजनीति गणतंत्र दिवस समारोह: राहुल गांधी को पहली पंक्ति में जगह नहीं, भड़की कांग्रेस

गणतंत्र दिवस समारोह: राहुल गांधी को पहली पंक्ति में जगह नहीं, भड़की कांग्रेस

अमित शाह को पहली पंक्ति में जगह दी गई है। वह पहली बार गुजरात से बीजेपी के राज्यसभा सांसद बने हैं...

rahul gandhi- India TV Hindi rahul gandhi

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सरकार ने पहली पंक्ति में जगह नहीं दी है। राहुल को चौथी पंक्ति में बैठने की जगह दिए जाने से कांग्रेस खासी नाराज है। कांग्रेस के मुताबिक, ये सरकार की सस्ती और ओछी राजनीति है। वहीं, अमित शाह को पहली पंक्ति में जगह दी गई है। वह पहली बार गुजरात से बीजेपी के राज्यसभा सांसद बने हैं।

गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में राहुल गांधी को चौथी पंक्ति में जगह दी गई है जबकि इससे पहले बतौर कांग्रेस अध्यक्ष को सत्ता पक्ष में पार्टी हो या विपक्ष में पहली पंक्ति में जगह मिलती रही है। सोनिया गांधी को भी पहली पंक्ति में जगह मिलती थी। हालांकि राहुल गांधी ने ये साफ कर दिया है कि वह इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड अहम है, उन्हें कहां बैठाया जाता है ये नहीं। लेकिन कांग्रेस इसे लेकर बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश में है। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी सरकार सस्ती और ओछी राजनीति कर रही है।

बता दें कि भारत इस बार अपना 69वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है और इसकी पूरी तैयारियां भी कर लीं गई हैं। इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेने के लिए पहली बार एक साथ 10 देशों के प्रतिनिधि आने वाले हैं।

Latest India News