A
Hindi News भारत राजनीति शिरोमणि काली दल ने कहा- ‘घड़ियाली आंसू’ को बदलकर ‘केजरीवाल आंसू’ कर दिया जाए

शिरोमणि काली दल ने कहा- ‘घड़ियाली आंसू’ को बदलकर ‘केजरीवाल आंसू’ कर दिया जाए

शिरोमणि काली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कृषि कानूनों को लागू करके किसानों की पीठ में छूरा घोंपने का आरोप लगाया।

Arvind Kejriwal- India TV Hindi Image Source : PTI (FILE PHOTO) Arvind Kejriwal

चंडीगढ़: शिरोमणि काली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कृषि कानूनों को लागू करके किसानों की पीठ में छूरा घोंपने का आरोप लगाया। बादल ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘यह हद दर्जे की राजनीतिक बेईमानी ही नहीं अपितु सरल हृदय वाले और विश्वास रखने वाले किसानों के साथ अमानवीय विश्वासघात है।’’

उन्होंने कहा कि वह और किसान यह जानकर स्तब्ध हैं कि केजरीवाल ‘किसान विरोधी’ कानूनों को लागू भी कर चुके हैं और उन्होंने इस संबंध में गजट अधिसूचना भी जारी कर दी।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘यहां तक घड़ियाल को भी केजरीवाल से एक या दो बातें सीखने होगी कि नकली आंसू कैसे बहाये जाएं। वाकई, घड़ियाली आंसू के बारे में कहावत बदलकर केजरीवाल के आंसू करना होगा। ’’

Latest India News