A
Hindi News भारत राजनीति राहुल गांधी को जमानत मिलते ही कांग्रेस ने साधा आरएसएस पर निशाना, कहा-महात्मा गांधी की हत्या में थे शामिल

राहुल गांधी को जमानत मिलते ही कांग्रेस ने साधा आरएसएस पर निशाना, कहा-महात्मा गांधी की हत्या में थे शामिल

बता दें कि 2014 में, आरएसएस के एक स्थानीय कार्यकर्ता राजेश कुंते ने महात्मा गांधी की हत्या के लिए कथित रूप से आरएसएस पर आरोप लगाने के लिए राहुल के खिलाफ याचिका दायर की थी जो ठाणे में भिवंडी अदालत में लंबित है।

राहुल गांधी को जमानत मिलते ही कांग्रेस ने साधा आरएसएस पर निशाना, दिया यह बड़ा बयान- India TV Hindi Image Source : PTI राहुल गांधी को जमानत मिलते ही कांग्रेस ने साधा आरएसएस पर निशाना, दिया यह बड़ा बयान

नई दिल्ली: मुंबई के शिवड़ी कोर्ट ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े मानहानि के एक केस में राहुल गांधी को 15 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी। सुनवाई के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि वह दोषी नहीं हैं। इस फैसले के तुरंत बाद कांग्रेस ने एक बार फिर आरएसएस पर हमला बोल दिया और उसे महात्मा गांधी का हत्यारा बता दिया।

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर लिखा, “लगता है कि आप आरएसएस के बारे जानते हैं, तो फिर से सोचें। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने लगातार भारत विरोधी गतिविधियों में भाग लिया है, जिसमें अंग्रेजों के प्रति वफादारी, हिंसा भड़काना और महात्मा गांधी की हत्या शामिल है।“

राहुल गांधी को जमानत मिलते ही कांग्रेस ने साधा आरएसएस पर निशाना, दिया यह बड़ा बयान

राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने कर्नाटक में पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या मामले में आरएसएस का हाथ होने की बात कही है। राहुल गांधी के अलावा सीताराम येचुरी के खिलाफ भी मानहानि का केस दर्ज है। पिछली सुनवाई 30 अप्रैल को होनी थी लेकिन किसी कारणवश जज का ट्रांसफर होने की वजह ये सुनवाई टाल दी गई थी।

बता दें कि 2014 में, आरएसएस के एक स्थानीय कार्यकर्ता राजेश कुंते ने महात्मा गांधी की हत्या के लिए कथित रूप से आरएसएस पर आरोप लगाने के लिए राहुल के खिलाफ याचिका दायर की थी जो ठाणे में भिवंडी अदालत में लंबित है।

Latest India News