नई दिल्ली: राज्यसभा में किसानों से जुड़े बिल पर चर्चा के दौरान आज उस समय जमकर हंगामा हुआ जब कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर चर्चा का जवाब दे रहे थे। कांग्रेस और टीएमसी के सांसदों ने वेल में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। इतना ही नहीं टीएमसी के सांसद ने बिल की कॉपी फाड़कर चेयर की ओर फेंकी और सभापति के आसन पर मुक्का भी मारा।
राज्यसभा में भारी शोरगुल के बीच वेल में पहुंचे टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन, कांग्रेस के जयराम रमेश और सांसद रिपुन बोरा चेयर की ओर बढ़ने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान इन लोगों की वहां तैनात मार्शल से झड़प भी हुई। रिपुन बोरा ने रूल बुक फाड़ कर चेयर की ओर फेंका। कृषि बिल की कॉपी भी फाड़कर चेयर की ओर फेंका। इस दौरान डेरेक ओ ब्रायन ने आसन की टेबल पर मुक्का मारा। विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित
Latest India News