A
Hindi News भारत राजनीति राज्यसभा चुनाव: बिहार के सभी 6 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए, BJP के रविशंकर प्रसाद पहुंचे उच्च सदन

राज्यसभा चुनाव: बिहार के सभी 6 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए, BJP के रविशंकर प्रसाद पहुंचे उच्च सदन

इन सीटों के लिए आगामी 23 मार्च को द्विवार्षिक चुनाव होना था लेकिन छह सीटों के लिए कुल छह प्रत्याशियों ने ही नामांकन दायर किए थे...

ravi shankar prasad- India TV Hindi ravi shankar prasad

पटना: बिहार से राज्यसभा की 6 सीटों के लिए चुनाव में नाम वापसी के अंतिम दिन आज सभी छह उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। इन सीटों के लिए आगामी 23 मार्च को द्विवार्षिक चुनाव होना था लेकिन छह सीटों के लिए कुल छह प्रत्याशियों ने ही नामांकन दायर किए थे। 

बिहार विधानसभा के सचिव सह निर्वाची पदाधिकारी रामश्रेष्ठ राय द्वारा जिन उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया उनमें राजग की ओर से रवि शंकर प्रसाद, वशिष्ठ नारायण सिंह एवं महेंद्र प्रसाद तथा महागठबंधन की ओर से मनोज झा, अखिलेश प्रसाद सिंह और अ​शफाक करीम शामिल हैं। इन उम्मीदवारों ने गत 12 मार्च को अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।

जदयू के अनिल कुमार साहनी, वशिष्ठ नारायण सिंह एवं महेंद्र प्रसाद, भाजपा के धमेंद्र प्रधान एवं रविशंकर प्रसाद का कार्यकाल आगामी 2 अप्रैल को पूरा होने तथा पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर जदयू के अली अनवर की सदस्यता समाप्त किए जाने से बिहार से राज्यसभा की ये सीटें रिक्त हुई थीं।

243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में वर्तमान में राजद के 79, जदयू के 69, भाजपा के 52, कांग्रेस के 27, भाकपा माले के तीन, लोजपा एवं रालोसपा के दो-दो, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर के एक तथा चार निर्दलीय विधायक हैं। 

Latest India News