नयी दिल्ली, राज्यसभा ने शुक्रवार को पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर सहित अपने 10 पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी। सुबह सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने मनोहर पर्रिकर, राजनाथ सिंह सूर्य, वीरेंद्र कटारिया, चौधरी मुनव्वर सलीम, के आर सुब्बैया, द्रुपद बरगोंहाई, देवी प्रसाद सिंह, वसंती स्टेंली, विश्वनाथ मेनन, एस शिवासुब्रमण्यम का पिछले दिनों निधन होने का जिक्र किया। नायडू ने दिवंगत पूर्व सदस्यों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में दिए गए योगदान का जिक्र किया। दिवंगत लोगों के सम्मान में सदस्यों ने अपने स्थानों पर खड़े होकर कुछ क्षणों का मौन रखा। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री पर्रिकर 2014 से 2017 के बीच उच्च सदन में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था। वह तीन बार गोवा के मुख्यमंत्री भी रहे। नायडू ने रक्षा मंत्री के रहते पर्रिकर द्वारा उठाए गए कदमों का भी जिक्र किया।
Latest India News