Rajya Sabha Election: आंध्र प्रदेश में YSRCP ने जीतीं 4 राज्यसभा सीटें
राज्यसभा की 19 सीटों में आंध्रप्रदेश और गुजरात से चार-चार, मध्यप्रदेश और राजस्थान से तीन-तीन, झारखंड से दो और मणिपुर, मिजोरम और मेघालय से एक-एक सीट पर चुनाव होगा।
भारतीय संसद के ऊपरी सदन राज्य सभा की 19 सीटों के लिए आज मतदान किया गया। ज्यसभा की इन 19 सीटों में आंध्रप्रदेश और गुजरात से चार-चार, मध्यप्रदेश और राजस्थान से तीन-तीन, झारखंड से दो और मणिपुर, मिजोरम और मेघालय से एक-एक सीट पर चुनाव हुआ।
Live updates : Rajya Sabha Election LIVE
- June 19, 2020 7:16 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
आंध्र: YSRCP ने जीती चारों राज्यसभा सीटें
आंध्र प्रदेश में जगनमोहन रेड्डी की पार्टी YSRCP ने राज्यसभा की चारों सीटें जीत ली हैं। राज्य के डिप्टी सीएम पिल्ली सुभाष चंद्र बोस, मंत्री मोपीदेवी वेंकटा रमन्ना राव, ए अयोध्या रामी रेड्डी, परीमल नाथवानी ने चुनाव जीता है। टीडीपी के सदस्य वर्ला रमैय्या चुनाव हार गए हैं।
- June 19, 2020 6:57 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
राजस्थान: कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी जीते, औपचारिक घोषणा बाकी
- June 19, 2020 11:41 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग करने ऐम्बुलेंस में पहुंचे बीजेपी विधायक जेसंगभाई सोलंकी
- June 19, 2020 11:10 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
झारखंड के दो निर्दलीय विधायकों ने भाजपा को दिया समर्थन
- June 19, 2020 11:08 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
मेघालय की राजधानी शिलांग में मतदान जारी
- June 19, 2020 11:06 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
अशोक गहलोत मतदान के लिए विधानसभा पहुंचे
- June 19, 2020 10:57 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
एंबुलेंस से पहुंचे गुजरात के एमएलए
- June 19, 2020 9:18 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
कमलनाथ के घर से बस में बैठकर पहुंच विधायक
- June 19, 2020 9:18 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में किया मतदान
- June 19, 2020 8:58 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
मिजोरम में एक सीट के लिए त्रिकोणीय मुकाबला
मिजोरम में राज्यसभा की एकमात्र सीट के लिए त्रिकोणीय मुकाबला होना तय है। सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने पार्टी नेता के कनललवेना को उम्मीदवार बनाया है जबकि ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस ने क्रमश: बी लालछनजोवा तथा लल्लिंछुंगा को उम्मीदवार बनाया है। चालीस सदस्यीय मिजोरम विधानसभा में, एमएनएफ के 27 सदस्य हैं जबकि जेडपीएम के सात, कांग्रेस के पांच और बीजेपी के एक विधायक हैं।
- June 19, 2020 8:57 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
आंध्रप्रदेश में 4 सदस्यों के चुनाव
आंध्रप्रदेश से राज्यसभा के लिए चार सदस्यों का चुनाव होगा। राज्य विधानसभा में पर्याप्त संख्या रहने के कारण सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस के चारों सीटों पर जीत हासिल करने के आसार हैं।
- June 19, 2020 8:56 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
गुजरात में मुकाबला रोचक होने की संभावना
गुजरात में मुकाबला रोचक होने की संभावना है क्योंकि सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस दोनों में किसी के पास भी अपनी बदौलत अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए विधानसभा में पर्याप्त संख्या नहीं है। राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी बीजेपी ने एक दूसरे पर विधायकों को प्रलोभन देने का आरोप लगाते हुए अपने-अपने विधायकों को अलग-अलग होटलों में रखा है।
- June 19, 2020 8:55 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
यह है मतगणना का समय
राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया 9 बजे शुरू होगी और शाम 4 बजे तक चलेगी। शाम 5 बजे से मतगणना शुरू होगी।
- June 19, 2020 8:52 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
कोरोना को देखकर सतर्कता
कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर चुनाव आयोग ने मतदान के लिए पूरी व्यवस्था की है। हर मतदाता (विधायक) के शरीर के तापमान की जांच की जाएगी और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया जाएगा।
- June 19, 2020 8:51 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
राज्यसभा की इन 19 सीटों पर चुनाव
राज्यसभा की इन 19 सीटों में आंध्रप्रदेश और गुजरात से चार-चार, मध्यप्रदेश और राजस्थान से तीन-तीन, झारखंड से दो और मणिपुर, मिजोरम और मेघालय से एक-एक सीट पर चुनाव होगा।