नयी दिल्ली: राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए चुनाव गुरूवार नौ अगस्त को होगा। सभापति एम वेंकैया नायडू ने आज राज्यसभा में शून्यकाल में इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसके लिए बुधवार आठ अगस्त को 12 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकेगा। (बालिका गृह कांड: नीतीश कुमार ने कहा- हम शर्मसार, कार्रवाई से नहीं बच पाएंगे जिम्मेदार लोग )
सभापति ने कहा कि नौ अगस्त को सुबह 11 बजे जरूरी दस्तावेज सदन के पटल पर रखे जाने के बाद उपसभापति पद के लिए चुनाव कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले उपसभापति पी जे कुरियन का कार्यकाल पिछले महीने यानी जुलाई में समाप्त हो गया।
खबर है कि बीजेपी की तरफ से उपाध्यक्ष और राज्यसभा में पार्टी के नेता प्रसन्ना आचार्य को उपसभापति के लिए मैदान में उतारा जा सकता है। राज्यसभा में 245 सदस्य होती है। ऐसे में राज्यसभा के उपसभापति का चुनाव जीतने के लिए 122 सदस्यों के समर्थन की जरूरत होगी।
Latest India News