A
Hindi News भारत राजनीति लगातार हंगामे के कारण संसद के दोनों सदन स्थगित

लगातार हंगामे के कारण संसद के दोनों सदन स्थगित

नई दिल्ली: लोकसभा की कार्यवाही के दौरान कॉग्रेस के 25 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। इस सांसदों को लोकसभा स्पीकर ने निलंबित किया है। ये सांसद लोकसभा की कार्यवाही के दौरान प्लेकार्ड दिखाकर प्रदर्शन

कॉग्रेस के 25 सांसद...- India TV Hindi कॉग्रेस के 25 सांसद लोकसभा से 5 दिन के लिए निलंबित

नई दिल्ली: लोकसभा की कार्यवाही के दौरान कॉग्रेस के 25 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। इस सांसदों को लोकसभा स्पीकर ने निलंबित किया है। ये सांसद लोकसभा की कार्यवाही के दौरान प्लेकार्ड दिखाकर प्रदर्शन कर रहे थे। फिलहाल लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इससे पहले संसद में लगातार 14वें दिन हंगामा जारी है। इस गतिरोध को दूर करने के लिए सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई थी लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने साफ़ कहा है कि जब तक इस्तीफ़ा नहीं होता, उनकी पार्टी संसद को नहीं चलने देगी।

इससे चलते भारी हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा दोनों तो दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दिया गया। लोकसभा में प्रश्न काल तो चल सका लेकिन इस दौरान लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने हंगामा कर रहे सांसदों से अपील की है कि वो प्लैकार्ड को किनारे रख दें लेकिन सांसद उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थे।

'अभी इस्तीफा, बाद में चर्चा'

कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने आज आक्रामक रूख अपनाते इस बात पर जोर दिया कि जो लोग गलत कार्यों के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें पहले इस्तीफा देना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्षा ने कहा कि विदेश मंत्री और दो मुख्यमंत्रियों द्वारा किए गए घोर अपराधों पर उनकी चुप्पी खटक रही है।

सोनिया ने कांग्रेस संसदीय दल की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री और भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, ऐसा लगता है कि मन की बात के चैंपियन ने मौन व्रत धारण कर लिया है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें: मैंने ललित मोदी के लिए ब्रिटिश सरकार से सिफारिश नहीं की- सुषमा स्वराज

Latest India News