नई दिल्ली: मोदी सरकार की पहली सालगिराह के जश्न को जारी रखते हुए भाजपा के आला नेता 28 मई तक देश भर में दौरे करेंगे। इसी जश्न को आग बढ़ाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज एक दिवसीय दौरे पर जम्मू जाएंगे। भाजपा के जन कल्याण पर्व के तहत जम्मू में होने वाले पार्टी के कार्यक्रम में भी गृह मंत्री हिस्सा लेंगे और सरकार की 1 साल की उप्लबधियों को बताएंगे। सुरक्षा सुनिश्चित के लिए जम्मू पहुंची एनएसजी टीम के अधिकारियों ने राज्य पुलिस, सुरक्षा शाखा, खुफिया एजेंसियों, अद्र्धसैनिक बलों के अधिकारियों के साथ बैठकें की।
राजनाथ सिंह सुबह 10:30 बजे से शाम करीब 4:45 बजे तक जम्मू में रहेंगे।
गृहमंत्री केके रिजार्ट में सुबह 11:30 बजे पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद दोपहर को तालाब तिल्लों में जनसंपर्क कार्यक्रम में भाग लेंगे।
दोपहर 2:30 बजे संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।
भाजपा नेताओं ने राज्य के कई जिलों में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान मोदी सरकार की एक साल की उपलब्धियों को उजागर किया। मिनाक्षी लेखी ने जम्मू व नजमा हेपतुल्लाह ने श्रीनगर में संवाददाता सम्मेलनों को संबोधित किया।
28 मई तक जारी रहने वाले भाजपा के जन कल्याण पर्व के तहत जम्मू व कश्मीर संभाग के साथ लद्दाख के लेह जिले में भी कार्यक्रमों के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता केंद्र सरकार की 1 साल की उपलब्धियों को लोगों के बीच जोरशोर से उठाएंगे।
Latest India News