नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को निर्णायक बढ़त का सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं ने स्वागत करते हुए इसे अपने बेहतर शासन की देन बताया है वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के नतीजों के बहाने विपक्षी दल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी की पहली चुनावी हार पर चुटकी लेते हुए कहा कि सिर मुड़ाते ही ओले पड़े।
सिंह ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश के आज घोषित किए गए विधानसभा चुनाव परिणाम पर संसद भवन परिसर में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संवाददातओं से कहा ‘‘राहुल की अगुवाई में हुई कांग्रेस की हार अभी तो कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि वह हाल ही में अध्यक्ष बने हैं।’’ हालांकि उन्होंने हंसते हुए यह जरूर कहा ‘‘सिर मुड़ाते ही ओले जरूर पड़े।’’
चुनाव से पहले भाजपा की जीत पर शंका जाहिर करने वालों को जवाब देते हुए गृह मंत्री ने कहा कि 22 साल तक लगातार गुजरात में भाजपा की सरकार रही है, सभी मान कर चल रहे थे कि वहां 22 सालों की सत्ताविरोधी लहर होगी और भाजपा को सफलता हासिल करना मुश्किल है। उन्होंने कहा ‘‘लेकिन आपने देखा कि 22 सालों के शासन के बाद भी गुजरात की जनता ने अगर किसी दल को प्राथमिकता दी तो वह भाजपा ही रही। क्योंकि पूरे देश में यह धारणा बनी हुई है कि बेहतर शासन देने वाली पार्टी भाजपा ही है।’’
इससे पहले रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी दोनों राज्यों में भाजपा की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया। सीतारमण ने कहा ‘‘यह देश की जनता को तय करना होता है कि किसके नेतृत्व में किस दल की सरकार सभी के कल्याण के लिये काम कर सकती है। इस परिणाम ने यह साबित कर दिया कि प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में सबका साथ विकास हो रहा है।’’
Latest India News