A
Hindi News भारत राजनीति राजनाथ सिंह ने बोला शिवसेना पर हमला, कहा- सरकार के नाम पर हो रहा है सर्कस

राजनाथ सिंह ने बोला शिवसेना पर हमला, कहा- सरकार के नाम पर हो रहा है सर्कस

 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को महाराष्ट्र की सत्ता में काबिज अपनी पूर्व सहयोगी शिवसेना पर बड़ा हमला बोला।

Cabinet Minister Rajnath Singh- India TV Hindi Image Source : PTI Cabinet Minister Rajnath Singh

नई दिल्ली. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को महाराष्ट्र की सत्ता में काबिज अपनी पूर्व सहयोगी शिवसेना पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की प्रदेश सरकार तीन दलों की सरकार है। लगता है सरकार के नाम पर सर्कस हो रहा है। विकास का जिस प्रकार का विजन महाराष्ट्र सरकार के पास होना चाहिए वह नहीं है। जबकि केंद्र सरकार हर सम्भव सहायता दे रही है।

राजनाथ सिंह सोमवार को महाराष्ट्र के कार्यकर्ताओं से ‘वर्चुअल रैली’ माध्यम से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब महाराष्ट्र में चुनाव लड़ना हुआ तो भाजपा और शिवसेना का गठबंधन हुआ। लेकिन गठबंधन के बाद सत्ता की हवस में भाजपा को धोखा दिया गया। उन्होंने आगे कहा, "मैं भाजपा के चरित्र को स्पष्ट करना चाहता हूं कि हम धोखा खा सकते हैं, लेकिन धोखा कभी दे नहीं सकते हैं। यह भाजपा का चरित्र रहा है।"

उन्होंने आगे कहा कि हमारे प्रधानमंत्री २०२२ तक किसानों की आमदनी दोगुना करना चाहते हैं। आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन का प्रस्ताव पारित करके मोदीजी ने किसानों के साथ बरसों से हो रहे अन्याय को खत्म कर दिया है। अब देश का किसान अपनी उपज को रखने, बेचने, ले जाने और सप्लाई करने के लिए मुक्त है। राजनाथ सिंह ने कहा कि राष्ट्र को यदि आगे ले जाना है तो उसमें महाराष्ट्र की बड़ी भूमिका होगी। महाराष्ट्र में पैदा हुए लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि का यह सौवां साल है। सौ साल पहले ‘पूर्ण स्वराज’ का जो स्वप्न लोकमान्य तिलक ने देखा था वह पूरा होगा। स्वराज के साथ सुराज का भी सपना पूरा होगा।

Latest India News