A
Hindi News भारत राजनीति 'प्रणब को पीएम बनाने को तैयार नहीं थे राजीव'

'प्रणब को पीएम बनाने को तैयार नहीं थे राजीव'

नयी दिल्ली: वर्ष 1990 में वी पी सिंह सरकार के पतन के बाद तत्कालीन राष्ट्रपति आर वेंकटरमन चाहते थे कि प्रणव मुखर्जी प्रधानमंत्री बनें लेकिन राजीव गांधी कुछ और ही सोच रहे थे । यह

मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाकर सोनिया ने चतुर राजनतिक सोच का परिचय दिया

आगे फोतेदार ने लिखा है सोनिया जी जो मूल पत्र राष्ट्रपति को सौंपना चाहती थीं उसमें संकेत दिया गया था कि डॉ मनमोहन सिंह पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। हालांकि मैंने उन्हें सिंह का नाम हटाने की सलाह दी और गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के वास्ते पार्टी को बुलाए जाने पर जोर देने को कहा। इस तर्क को सोनिया जी ने सराहा और वह किया जिसकी जरूरत थी।

प्रधानमंत्री पद के लिए चुने गए सिख कांग्रेसी मनमोहन सिंह के बारे में फोतेदार ने कहा कि इस पसंद से सोनिया गांधी की चतुर राजनतिक सोच का पता चला क्योंकि सिंह का कोई राजनीतिक आधार नहीं था और वह उनके नेतृत्व के लिए कभी खतरा नहीं बन सकते थे। साथ ही वह सिख समुदाय से संबद्ध थे जो ऑपरेशन ब्लूस्टार और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए दंगों के कारण गांधी परिवार से अत्यधिक रूष्ट था।

उन्होंने कहा यह अपने बच्चों की सुरक्षा की खातिर शांति बनाने के लिए सोनिया जी का तरीका था।

इंदिरा गांधी के पूर्व राजनीतिक सचिव फोतेदार केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं । वह कांग्रेस कार्यकारिणी समिति के वरिष्ठ सदस्य हैं।

Latest India News