A
Hindi News भारत राजनीति राजस्थान में सरकार गिर जाएगी, महाराष्ट्र सरकार भी लंबे समय तक नहीं चलेगी : आठवले

राजस्थान में सरकार गिर जाएगी, महाराष्ट्र सरकार भी लंबे समय तक नहीं चलेगी : आठवले

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में सत्ता गंवा चुकी है और राजस्थान में भी गंवाने वाली है। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में भी गठबंधन सरकार लंबे समय तक नहीं चल पाएगी। 

राजस्थान में सरकार गिर जाएगी, महाराष्ट्र सरकार भी लंबे समय तक नहीं चलेगी : आठवले - India TV Hindi Image Source : PTI FILE PHOTO राजस्थान में सरकार गिर जाएगी, महाराष्ट्र सरकार भी लंबे समय तक नहीं चलेगी : आठवले 

मुंबई: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में सत्ता गंवा चुकी है और राजस्थान में भी गंवाने वाली है। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में भी गठबंधन सरकार लंबे समय तक नहीं चल पाएगी। भाजपा की सहयोगी आरपीआई (ए) के प्रमुख आठवले ने कहा कि अगर सचिन पायलट और उनका समर्थन करने वाले विधायकों ने भाजपा से हाथ मिला लिया तो कांग्रेस राजस्थान में भी सत्ता गंवा देगी । 

सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री ने दावा किया कि महाराष्ट्र में शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस की सरकार भी गिर जाएगी । आठवले ने एक वीडियो संदेश में कहा कि कांग्रेस में पायलट का सम्मान नहीं हो रहा था। उन्होंने कहा कि अगर सचिन पायलट और उनका समर्थन करने वाले 30 विधायक भाजपा के साथ आ जाएं तो राजस्थान में भाजपा की सरकार बन जाएगी। 

आठवले ने कहा, ‘‘इसलिए मैं पायलट के निर्णय का स्वागत करता हूं । ’’ उन्होंने कहा कि कांग्रस मध्य प्रदेश में सत्ता गंवा चुकी है और अब राजस्थान की बारी है। इसके बाद महाराष्ट्र सरकार भी लंबे समय तक नहीं चलेगी ।

Latest India News