A
Hindi News भारत राजनीति जरूरत पड़ी तो राष्ट्रपति से मिलेंगे, पीएम के घर के बाहर भी करेंगे प्रदर्शन: अशोक गहलोत

जरूरत पड़ी तो राष्ट्रपति से मिलेंगे, पीएम के घर के बाहर भी करेंगे प्रदर्शन: अशोक गहलोत

इस बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम राष्ट्रपति से मिलने राष्ट्रपति भवन जाएंगे और अगर जरूरी हुआ तो प्रधानमंत्री आवास के बाहर भी विरोध प्रदर्शन करेंगे।

 जरूरत पड़ी तो राष्ट्रपति से मिलेंगे, पीएम के घर के बाहर भी करेंगे प्रदर्शन: अशोक गहलोत- India TV Hindi Image Source : PTI  जरूरत पड़ी तो राष्ट्रपति से मिलेंगे,  पीएम के घर के बाहर भी करेंगे प्रदर्शन: अशोक गहलोत

जयपुर: राजस्थान कांग्रेस में जारी घमासान के बीच आज जयपुर के होटल फेयरमोंट में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई । इस बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम राष्ट्रपति से मिलने राष्ट्रपति भवन जाएंगे और अगर जरूरी हुआ तो प्रधानमंत्री आवास के बाहर भी विरोध प्रदर्शन करेंगे। 

इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस और उसके समर्थक विधायकों का राजभवन में धरना दिया। ये विधायक विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का सामूहिक आग्रह करने के लिए राज्यपाल से मिलने गए थे और उसके बाद वहां धरने पर बैठ गए। राज्यपाल ने कांग्रेस विधायकों को आश्वस्त किया है कि वह इस मामले में बिना किसी दबाव और द्वेष के संविधान का अनुपालन करेंगे। 

राज्य के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि राज्यपाल मिश्र ने विधानसभा सत्र को लेकर कुछ सवाल पूछे हैं। मंत्रिमंडल उन पर विचार कर जवाब राज्यपाल को भिजवाएगा। शर्मा ने कहा, ‘‘राज्यपाल संवैधानिक प्रमुख हैं और उनका पूरा सम्मान है। जिस तरह से उन्होंने आश्वस्त किया है, हमें उनकी मंशा पर कोई संदेह नहीं करना चाहिए। उन्होंने (राज्यपाल) कहा है कि मेरे कुछ सवाल हैं, आप मंत्रिमंडल में उन पर विचार कर उनका जवाब मुझे भिजवा दीजिए, मैं संविधान के अनुसार ही कोई फैसला लूंगा।

Latest India News