जयपुर: भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति ने राज्य की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए उस पर किसान, नौजवान और समाज के हर तबके से वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही समिति ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की जबरदस्त जीत के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। लोकसभा चुनाव में राज्य की 25 में से 24 सीटें भाजपा को मिली जबकि एक सीट उसकी गठबंधन सहयोगी रालोपा के खाते में गयी। चुनाव के बाद पार्टी कार्यसमिति की यह पहली बैठक थी जिसमें नवनिर्वाचित सांसद व तीन केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए।
बैठक में कार्यसमिति ने एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें कानून व्यवस्था, पेयजल व बिजली के मुद्दे पर राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा गया है कि उसने किसान, नौजवान व समाज के हर तबके साथ वादा खिलाफी की है। इसमें कहा गया है कि राज्य में अपराधी बेखौफ हैं और आम जनता खौफ के साये में जी रही है। पार्टी ने कहा है कि कांग्रेस सरकार ने अपने जनघोषणा पत्र में किसानों, नौजवानों आदि के लिए जो वादे किए थे वे कपोल कल्पित साबित हुए हैं।
कार्यसमिति ने लोकसभा चुनाव में जबरदस्त समर्थन के लिए राज्य के मतदाताओं का आभार व्यक्त् किया है। प्रस्ताव में कहा गया है राज्य में लगातार दूसरी बार सभी 25 सीटें जिताकर मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच 'गरीब का कल्याण, देश का स्वाभिमान व सुरक्षा' में भरोसा जताया है। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना भी मौजूद थे।
Latest India News