A
Hindi News भारत राजनीति राजस्थान: विधानसभा का सत्र शुरू, बीजेपी गहलोत सरकार के खिलाफ लाएगी अविश्वास प्रस्ताव

राजस्थान: विधानसभा का सत्र शुरू, बीजेपी गहलोत सरकार के खिलाफ लाएगी अविश्वास प्रस्ताव

राजस्थान विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो रहा है वहीं मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ राज्य विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएगी।

राजस्थान: आज से शुरू होगा विधानसभा सत्र, बीजेपी गहलोत सरकार के खिलाफ लाएगी अविश्वास प्रस्ताव- India TV Hindi Image Source : PTI राजस्थान: आज से शुरू होगा विधानसभा सत्र, बीजेपी गहलोत सरकार के खिलाफ लाएगी अविश्वास प्रस्ताव

जयपुर: राजस्थान विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो रहा है वहीं मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ राज्य विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। भाजपा विधायक दल की बृहस्पतिवार को यहां हुई बैठक में यह फैसला किया गया। नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि विधानसभा के शुक्रवार से शुरू हो रहे सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा। 

कटारिया ने कहा, ' हम अपनी तरफ से अविश्वास प्रस्ताव लेकर आ रहे हैं। हमने अपने प्रस्ताव में उन सारे बिंदुओं को लिया है जो आज राजस्थान में ज्वलंत हैं।' कांग्रेस में खींचतान और खेमेबंदी का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ' अब भी कोशिश की है पैंचिंग की। लेकिन एक पूरब जा रहा है तो एक पश्चिम जा रहा है। ऐसी गति में मुझे लगता है कि सरकार ज्यादा दिन तक जी नहीं सकेगी। भले ही इसका टांका लगाने की कोशिश की है लेकिन कपड़ा फट चुका है। आज नहीं तो कल कपड़ा फटेगा।' 

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि विधायक दल की बैठक में भाजपा व घटक दल के 75 में से 74 विधायक मौजूद थे। पूनियां ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा,' हम लोग अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए पूरे तरीके से तैयार हैं। क्योंकि हो सकता है कि यह सरकार कल सिर गिना दे लेकिन मुझे लगता है कि जनता की नजरों में इस सरकार का जनमत गिर चुका है। इसका बहुत लंबा भविष्य नहीं है।' पूनियां ने कहा,' नैतिक रूप से यह सरकार हार चुकी है।' 

बीएसपी ने व्हिप जारी किया, कांग्रेस के खिलाफ वोट देने का निर्देश
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने छह पार्टी विधायकों के खिलाफ व्हिप जारी किया, और उन्हें नो कांफिडेंस-मोशन' में कांग्रेस के खिलाफ वोट देने का निर्देश दिया।

इनपुट-भाषा

Latest India News