A
Hindi News भारत राजनीति राज ठाकरे 10 साल से अधिक समय बाद आए दिल्ली, सोनिया गांधी से की मुलाकात

राज ठाकरे 10 साल से अधिक समय बाद आए दिल्ली, सोनिया गांधी से की मुलाकात

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने सोमवार को सोनिया गांधी से मुलाकात की और EVM के मुद्दे पर चर्चा की। पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय में राष्ट्रीय राजधानी में पहली बार आए राज ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र का चुनाव मत पत्र से होना चाहिए।

Raj Thackeray and Sonia Gandhi- India TV Hindi Raj Thackeray and Sonia Gandhi

नई दिल्ली: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने सोमवार को सोनिया गांधी से मुलाकात की और EVM के मुद्दे पर चर्चा की। पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय में राष्ट्रीय राजधानी में पहली बार आए राज ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र का चुनाव मत पत्र से होना चाहिए। ऐसा नहीं होने की सूरत में चुनाव का बहिष्कार होना चाहिए। राज ठाकरे ने सोनिया गांधी से कहा EVM के मुद्दे पर आंदोलन को आप लीड करें।

राज ठाकरे ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा से भी सोमवार को मुलाकात की और इस साल के अंत में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव ईवीएम की जगह मतपत्रों से कराने की मांग की। ठाकरे ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग को एक पत्र देकर मतपत्र से चुनाव कराने की मांग की। उन्होंने मुलाकात को एक औपचारिकता मात्र बताया।

चुनाव आयुक्त से बैठक के बाद ठाकरे ने कहा, ‘‘मतदाताओं के मन में संदेह है कि उनके द्वारा डाला गया मत उनके पसंदीदा उम्मीदवार को नहीं गया। ऐसी स्थिति में चुनाव आयोग को मतपत्र की तरफ लौटना चाहिए और महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव इसी के जरिए कराना चाहिए। हमें पूरी आशंका है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ हो सकती है।’’ 

ठाकरे ने 220 लोकसभा क्षेत्रों में डाले गए वोट और गिनती के वोट के बीच मिलान में अंतर संबंधी मीडिया की कुछ खबरों का भी हवाला दिया। उन्होंने बाद में कहा, ‘‘इससे हमारे मन में संदेह पैदा हुआ है। ईवीएम की विश्वसनीयता पर संदेह तब और गहरा गया जब चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट से यह डेटा हटा दिया।’’ 

Latest India News