नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बाढ़ प्रभावित केरल का दौरा नहीं करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए शुक्रवार को कहा कि राज्य विशेष पैकेज का इंतजार कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रिय मोदी जी, आपकी गुरुवयूर यात्रा के बाद एक भीषण बाढ़ भी केरल पहुंची थी, जिससे मौतें हुईं, तबाई हुईं। उस समय यात्रा करते, तो अच्छा होता। केरल तकलीफ में है और अब तक राहत पैकेज का इंतज़ार कर रहा है, जैसे अन्य बाढ़ प्रभावित राज्यों को दिए गए हैं। यह उचित नहीं है।"
इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय के एक ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा, "व्यक्तिगत रूप से केरल भी मेरे लिए खास है। मुझे केरल की यात्रा के कई अवसर मिले हैं। जब लोगों ने मुझे बड़ी ज़िम्मेदारी देकर एक बार फिर आशीर्वाद दिया, मैं सबसे पहले गुरुवयूर श्रीकृष्ण मंदिर में गया।’
Latest India News