A
Hindi News भारत राजनीति कर्नाटक विधानसभा चुनाव के चलते राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा टला, अब मई में जाएंगे

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के चलते राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा टला, अब मई में जाएंगे

राहुल गांधी 24 अप्रैल को सरगुजा के सीतापुर में किसान सभा और राजधानी रायपुर में पंचायती राज सम्मेलन को संबोधित करने वाले थे...

<p>rahul gandhi</p>- India TV Hindi rahul gandhi

रायपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा टल गया है। 24 अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आने वाले थे। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के चलते उनका दौरा स्थगित होना बताया जा रहा है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि अब राहुल गांधी मई के दूसरे सप्ताह में छत्तीसगढ़ आएंगे।

इधर राहुल गांधी के दौरे के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की रायपुर से लेकर सरगुजा तक लगातार नेताओं की बैठकों का दौर जारी था। रायपुर में खुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे, तो वहीं सरगुजा में नेता-प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव तैयारियों की कमान संभाले हुए थे।

राहुल गांधी 24 अप्रैल को सरगुजा के सीतापुर में किसान सभा और राजधानी रायपुर में पंचायती राज सम्मेलन को संबोधित करने वाले थे। अब प्रस्तावित दौरा टलने के बाद नए सिरे से राहुल गांधी का कार्यक्रम तय होगा।

Latest India News