मोदी सरकार पर लगातार हमलावर राहुल गांधी ने बुधवार को फिर हमला बोला है। इस बार राहुल गांधी ने कोरोना महामारी और पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि मोदी सरकार ने कोरोना महामारी और पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतें “अन्लॉक” कर दी हैं। इसके साथ ही राहुल गांधी ने एक ग्राफ भी प्रदर्शित किया है। जिसमें राहुल ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की तुलना कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से की है।
अपने ट्वीट के जरिए राहुल गांधी ने प्रदर्शित करने की कोशिश की है कि 7 जून के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि जारी है वहीं दूसरी ओर 1 जून से देश में कोरोना के प्रतिदिन मिलने वाले नए मामलों की संख्या भी पढ़ती जा रही है। ग्राफ में 25 मई से लेकर 24 जून के बीच का एक महीने का डाटा प्रदान किया गया है। बता दें कि देश में लगातार 18 दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी जारी है। दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत बिना किसी बढ़ोतरी के साथ 79.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 0.48 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 79.88 रुपये प्रति लीटर है। इसके साथ ही केंद्रशासित राज्य में डीजल के दाम पेट्रोल से ज्यादा हो गए हैं।
जेपी नड्डा ने कहा एक वंश के कारण हमने जमीन खोई
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक बार फिर निशाना साधा है। नड्डा ने वंशवाद का जिक्र करते हुए गांधी परिवार पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि आज, देश एकजुट है और हमारे सशस्त्र बलों का समर्थन कर रहा है। यह एकता और एकजुटता का समय है। जेपी नड्डा ने ट्वीट किया, "एक अस्वीकृत राजवंश पूरे विपक्ष के बराबर नहीं है। एक राजवंश का हित भारत का हित नहीं हैं। आज, देश एकजुट है और हमारे सशस्त्र बलों का समर्थन कर रहा है। यह एकता और एकजुटता का समय है।"
Latest India News