नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर 2015 में हुए नगा समझौते को लेकर निशाना साधते हुए आज कहा कि यह समझौता अभी भी कहीं नजर नहीं आता।
राहुल ने ट्वीट किया, ‘‘अगस्त 2015 में मोदी ने नगा समझौते पर हस्ताक्षर करके इतिहास रचने का दावा किया था। फरवरी 2018 आ गया, नगा समझौता कहीं दिखाई नहीं दिया। मोदी जी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं जिनके शब्दों का कोई मतलब नहीं होता #CantFindTheAccord (#समझौता ढूंढ नहीं पा रहा हूं)।’’
नगालैंड में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं। क्षेत्र में उग्रवाद खत्म करने के लिए नगालैंड शांति समझौते पर अगस्त 2015 में मोदी और नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड ने हस्ताक्षर किए थे।
नई दिल्ली में अगस्त, 2015 में इस समझौते पर पीएम मोदी की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए थे। पीएम मोदी ने समझौते को एक ऐतिहासिक पल बताया था। उन्होंने कहा था कि समझौते को होने में इसलिए इतनी देर लगी क्योंकि हम एक दूसरे को नहीं समझते थे।
Latest India News